नयी दिल्ली । कोलकाता समेत देश के कई हिस्सों में बुधवार को पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। डीजल की कीमतों में भी वृद्धि हुई और ये नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गयी।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत आज 13 से 15 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ाई गयी। कोलकाता में यह 13 पैसे महँगा होकर 81.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी में इसका उच्चतम स्तर इस साल 29 मई को 81.06 रुपये प्रति लीटर रहा था।
दिल्ली और मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 13-13 पैसे बढ़कर क्रमश: 78.18 रुपये और 85.60 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। दिल्ली में 29 मई को पेट्रोल 78.43 रुपये और मुंबई में 86.24 रुपये प्रति लीटर रहा था।