Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपए लीटर - Sabguru News
होम Business दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपए लीटर

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपए लीटर

0
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपए लीटर
Petrol prices hit Rs 73 per litre in Delhi, highest since July 2014
Petrol prices hit Rs 73 per litre in Delhi, highest since July 2014
Petrol prices hit Rs 73 per litre in Delhi, highest since July 2014

नई दिल्ली। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें साढ़े तीन साल में सबसे अधिक ऊंचाई पर 73.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इससे पहले पिछली बार पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत साल 2014 के जुलाई में थी।

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.92 रुपए प्रति लीटर थी। अन्य महानगरों में कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें गुरुवार को क्रमश: 75.74 रुपए, 80.91 रुपए और 75.77 रुपए प्रति लीटर रही।

इन शहरों में पेट्रोल की पिछली सबसे ऊंची कीमत कोलकात में साल 2014 के अगस्त में 76.14 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में साल 2014 के जुलाई में 81.75 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में साल 2014 के अगस्त में 75.78 रुपए प्रति लीटर थी।

बुधवार को कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.62 रुपए, 80.79 रुपये और 75.63 रुपए प्रति लीटर रही।

इसी प्रकार से डीजल की कीमतों भी पिछले दो हफ्तों से बढ़ोतरी का रोज नए रिकार्ड बना रही है और गुरुवार को यह चलन जारी रहा।

गुरुवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 64.11 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 66.68 रुपए, 68.27 रुपये और 67.62 रुपए रही।