अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने नकली पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की। एसोसिएशन केप्रतिनिधियों ने राजपुरोहित को अवगत कराया कि जिले में नकली बायो डीजल की आड़ में धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है जिसके चलते पेट्रोल पंपों की बिक्री निरंतर घट रही है।
इससे उपभोक्ता नकली डीजल के नाम पर प्रत्यक्ष तौर पर ठगा जा रहा है। साथ ही नकली मिलावटी डीजल के चलते पर्यावरण भी दूषित हो रहा है।
एसोसिएशन की ओर से नकली पेट्रोल-डीजल का कारोबार करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि समय रहते डीजल के नकली कारोबार पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो आगामी 25 अक्टूबर से अजमेर जिले के पेट्रोल पंप हड़ताल पर चले जाएंगे।