Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : पेट्रोल पम्पों की हड़ताल से आमजन हुए परेशान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : पेट्रोल पम्पों की हड़ताल से आमजन हुए परेशान

अजमेर : पेट्रोल पम्पों की हड़ताल से आमजन हुए परेशान

0
अजमेर : पेट्रोल पम्पों की हड़ताल से आमजन हुए परेशान

जयपुर/अजमेर। राजस्थान में डीजल पेट्रोल के दामों में सरकार द्वारा लगाए वैट के विरोध में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को राज्य के सभी पेट्रोल पम्प बंद रहे, इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पडा।

एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार बुधवार सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे बंद हो गए। प्रदेश में 4300 में से 3500 पेट्रोल पंप बंद गुरुवार सुबह 6 बजे तक सेवा नहीं देंगे।इस दौरान एंबुलेंस एवं अग्निशमन वाहनों जैसी आपातकालीन सेवाओं को पेट्रोल-डीजल देने पर रोक नहीं लगाई गई।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सूत्रों के अनुसार राज्य में डीजल पर 18 और पेट्रोल पर 24 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा था। लेकिन सरकार ने चार प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है। राजस्थान में एक दिन में करीब 55 लाख लीटर पेट्रोल और करीब एक करोड़ 20 लाख लीटर डीजल की प्रतिदिन की खपत है। इससे प्रतिदिन सरकार को पेट्रोल पर 15 करोड़ तथा डीजल पर 25 करोड़ रुपए राजस्व मिलता है।

बुधवार को राज्यव्यापी आह्वान पर पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल का असर सभी शहरों में देखा गया। रोजमर्रा जिन पेट्रोल पम्पों पर भारी-भीड़ रहती है वहां सन्नाटा पसरा दिखा। अजमेर शहर में आईओसीएल के एकमात्र कंपनी संचालित पेट्रोल पंप को छोड सभी पंप बंद रहे। पेट्रोल पंप बंद होने से कई जरूरतमंदों को भटकते हुए देखा गया। सडक पर ट्रेफिक भी आम दिनों की तुलना में कम दिखा।