जयपुर। राजस्थान में जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में कल एक पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या करके सात लाख रुपए लूटकर फरार हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने वारदात के 24 घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बदमाश पूर्वान्ह करीब 11 बजे पेट्रोल पम्प संचालक निखिल गुप्ता को गोली मारकर उनसे सात लाख रुपए लूटकर नागौर की ओर चले गए। रात में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नागौर के लूणसरा गांव के पास एक इनोवा कार को पकड़ा और उसमें सवार चेतन, गौतम, अभय और वाहन चालक पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों ने वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा लूणसरा गांव में एक बदमाश टीपी चौधरी से किराए पर लिया था। इसकी एवज में उन्होंने चौधरी को एक लाख रुपए दिए। वारदात के बाद वे गोकुलपुरा पहुंचे जहां उन्होंने इनाेवा किराये पर ली और नागौर के लिए रवाना हो गए। इनाेवा चालक पवन यादव को भी फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कल पूर्वान्ह करीब 11 बजे कूकरखेड़ा मंडी के पास पेट्रोल पम्प संचालक निखिल गुप्ता सात लाख रुपए लेकर बैंक पहुंचे जहां कार से उतरते ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने गुप्ता से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
गुप्ता ने प्रतिरोध किया तो एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी और रुपए लूटकर फरार हाे गए। गुप्ता को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।