अजमेर। कोरोना महामारी काल में आमजन को सेवाएं दे रहे पेट्रोल पंपकर्मियों, गैस डिलीवरी करने वालों तथा उचित मूल्य संचालकों के लिए शनिवार को जवाहर स्कूल में वैक्सीन कैंप आयोजित किया गया।
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन से सीधे सम्पर्क में रहकर कार्य करने वाले फ्रंट लाईन वर्करों का टीकाकरण किया गया।
इसमें 372 बीएलओ, रसोई गैस डिलीवरी बॉय, पैट्रोल पम्प सेल्समैन, राशन डीलर तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिकों का टीकाकरण किया गया।
जिला रसद अधिकारी की पहल पर गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी कर बताया था कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड 19 महामारी से बचने के लिए उचित मूल्य की दुकान संलकों, समस्त गैस एजेंसी डीलर व उनके स्टाफ, पेट्रोल पंप पर कार्यरत सैलसमेनों का वैसीनेशन होना है।
इसके लिए बाकायदा दो दिन में समस्त डेटाबेस तैयार कर शनिवार को राजकीय जवाहर सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन में कैंप लगाया गया।