Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक माह में पेट्रोल 2.88 डीजल 1.93 रुपए प्रति लीटर सस्ता
होम Breaking एक माह में पेट्रोल 2.88 डीजल 1.93 रुपए प्रति लीटर सस्ता

एक माह में पेट्रोल 2.88 डीजल 1.93 रुपए प्रति लीटर सस्ता

0
एक माह में पेट्रोल 2.88 डीजल 1.93 रुपए प्रति लीटर सस्ता

नई दिल्ली। पिछले एक महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश 2.88 रुपए और 1.93 रुपए प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई।

देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार गुरुवार को दोनों ईंधनों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। पिछले साल 16 जून से पेट्रोल और डीजल कीमतों में अंतर्राष्ट्रीय दाम के अनुसार दैनिक आधार पर घट बढ की जाती है।

मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन के दाम करीब एक पखवाड़ा स्थिर रखे थे। मतदान हो जाने के बाद 14 मई से 29 मई तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी को लेकर सरकार निशाने पर थी। इस दौरान पेट्रोल दिल्ली में 3.80 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 78.43 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था। डीजल के दाम 2.87 रुपए की बढ़त से 69.31 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

उन्नतीस मई के बाद से दोनों ईंधन की कीमत में लगातार कमी आ रही है। 28 जून के दामों के अनुसार पिछले एक माह के दौरान दिल्ली में पेट्रोल 2.88 रुपए प्रति लीटर सस्ता होकर 29 मई के रिकार्ड भाव 78.43 रुपए से गिरकर 75.55 रुपए प्रति लीटर रह गया । डीजल 69.31 रुपए की ऊंचाई छूने के बाद 1.93 रुपए टूटकर 67.38 रुपए प्रति लीटर रह गया।

कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत गुरुवार को क्रमश 78.23 रुपए और 69.93 रुपए प्रति लीटर रह गई। मुंबई में दाम क्रमश 83.12 और 71.52 रुपए और चेन्नई में 78.40 तथा 71.12 रुपए प्रति लीटर हैं।