Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पेफी को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था के रूप में मिली मान्यता - Sabguru News
होम Career पेफी को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था के रूप में मिली मान्यता

पेफी को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था के रूप में मिली मान्यता

0
पेफी को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था के रूप में मिली मान्यता
Pfei started a unique initiative through social media
Pfei gets recognition as National Sports Promotion Society
Pfei gets recognition as National Sports Promotion Society

नई दिल्ली। फिज़िकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) को भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है।

पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ पीयूष जैन ने यह जानकारी दी और साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और सचिव राधेश्याम जुलानिया का आभार व्यक्त किया। डॉ जैन ने कहा, यह शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। हम शारीरिक शिक्षाविदों को आज वह सम्मान मिला है जिसके हम हकदार हैं। अब पेफी के ध्येय को 10 गुना अधिक जुनून, रफ़्तार और कड़े परिश्रम के साथ पूरा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

डॉ जैन ने कहा, पेफी भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान को देशभर के स्कूली बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित जनसामान्य तक पहुंचाना चाहती है। इसके साथ ही हम खेलों में ख्याति, जैसे देश के लिए ओलंपिक पदक हासिल करने के लक्ष्य के अनुरूप कम उम्र में युवा खिलाड़ियों के साथ शुरुआती चरण से ही काम करेंगे।

उन्होंने कहा, पेफी सभी शारीरिक शिक्षकों, खेल/योग प्रशिक्षकों और स्वस्थता/फिटनेस व्यवसाय से जुड़े, लोगों को आमंत्रित करती है कि आप सब आगे आयें और टीम पेफी का हिस्सा बनें। हमें देश के हर राज्य, जिले, कॉलेज, स्कूलों तक पहुंचना होगा।