Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोशल मीडिया के जरिए पेफी ने शुरू की अनूठी पहल - Sabguru News
होम Career सोशल मीडिया के जरिए पेफी ने शुरू की अनूठी पहल

सोशल मीडिया के जरिए पेफी ने शुरू की अनूठी पहल

0
सोशल मीडिया के जरिए पेफी ने शुरू की अनूठी पहल
Pfei started a unique initiative through social media
Pfei started a unique initiative through social media
Pfei started a unique initiative through social media

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से जब सारा देश लॉकडाउन है और समस्त देशवासी अपने घरों में बंद हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, खेल गतिविधियां बंद हो गई हैं तो ऐसे समय में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) शारीरिक शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को सोशल मिडिया के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करा रहा है।

इस अभियान के तहत सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव सेशन के जरिए खिलाड़ियों, कोच, फिजिकल ट्रेनर्स और रिसर्चर्स को जोड़ा गया है। इस दौरान विभिन्न खेल विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग विषयों पर लाइव सेशन का आयोजन होता है जिसमें विषय विशेषज्ञ अपनी जानकारी और अनुभव लाइव सेशन में शेयर करते हैं। इस दौरान वह सवालों के जवाब भी देते हैं।

पेफी के राष्ट्रीय सचिव पीयूष जैन ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि लॉकडाउन के दौरान देश में सभी तरह की गतिविधियां पूरी तरह बंद है। यहां तक कि लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते। अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे सकते। ऐसे समय में लॉकडाउन का पालन करते हुए देश के सभी शारीरिक शिक्षा से जुड़े लोगों, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों को इस फेसबुक लाइव सेशन के जरिए एक मंच पर एकत्रित करना है। उन्होंने कहा कि फेसबुक लाइव सेशन के जरिए विभिन्न प्रदेश के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के शारीरिक शिक्षक, खेल प्रशिक्षक लाइव जानकारी साझा करेंगे।

जैन ने बताया कि फेसबुक लाइव सेशन के जरिए सभी खेलों के एक्सपर्ट खिलाड़ियों से सीधे संपर्क में हैं और उनके सवालों के जवाब इस प्लेटफॉर्म के जरिए मिल रहे है। जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल से अनवरत जारी है इसका दोपहर एक बजे से सोशल मीडिया फेसबुक लाइव के जरिए शुरु होता है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत द्रोणाचार्य अवार्डी डा एके बंसल (हाकी) के लाइव सेशन के जरिए हुई बंसल ने द कोच विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने इस लाइव सेशन के जरिए खेलों में आधुनिक कोचिंग से लोगों को रूबरू कराया। इस लाइव सेशन को देश में हजारों की संख्या में लोगों ने देखा और सराहा सैकड़ों लोगों ने इसको विभिन्न ग्रुप में शेयर किया।

15 अप्रैल के लाइव सेशन को सउदी अरब के विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रहे शारीरिक शिक्षाविद् डा राकेश तोमर ने संबोधित किया। डा तोमर ने एक्सरसाइज और न्यूट्रीशन विषय पर जानकारी साझा की। 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के शारीरिक शिक्षाविद् डा सिंकू कुमार सिंह ने और 18 अप्रैल को मेरठ के शारीरिक शिक्षाविद् डा श्याम नारायण सिंह ने लाइव सेशन में जानकारी साझा की।

19 और 20 अप्रैल को क्रमश: मेजर जनरल दिलावर सिंह और उमाशंकर अखारिया ने तथा 21 अप्रैल को जेएनयू के शारीरिक शिक्षक डा विक्रम सिंह ने लाइव सेशन के जरिए खेलों में न्यूट्रिशन सप्लिमेंट के महत्व के बारे में जानकारी साझा की।

पीयूष जैन ने बताया कि फेसबुक लाइव सेशन का कार्यक्रम तीन मई तक चलेगा। इस दौरान आगामी लाइव सेशन में लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली की शारीरिक शिक्षक डा मीनाक्षी पाहुजा, स्पोर्ट्स फिजियोथिरेपिस्ट डा गगन कपूर, नरेश चौधरी, डा पीयूष जैन, साई की हाई परफॉर्मेंस मैनेजर पूनम बेनीवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन तिवारी, प्रसन्ना चौधरी आदि शिक्षाविद् लाइव सेशन के जरिए रूबरू होंगे।