Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PFI के केरल बंद के दौरान 170 अरेस्ट, 368 हिरासत में और 157 केस दर्ज - Sabguru News
होम India City News PFI के केरल बंद के दौरान 170 अरेस्ट, 368 हिरासत में और 157 केस दर्ज

PFI के केरल बंद के दौरान 170 अरेस्ट, 368 हिरासत में और 157 केस दर्ज

0
PFI के केरल बंद के दौरान 170 अरेस्ट, 368 हिरासत में और 157 केस दर्ज

तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस ने शुक्रवार को राज्य में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की ओर से बुलाए गए सुबह से शाम तक के बंद के दौरान विभिन्न हिंसक घटनाओं के संबंध में 170 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 368 एहतियातन हिरासत में लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर हिंसक घटनाओं में शामिल पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ करीब 157 मामले दर्ज किए गए हैं। पथराव की घटनाओं में केएसआरटीसी की 75 से अधिक बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और 11 कर्मचारी घायल हो गए।

कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी उस समय पेट्रोल बम फेंका गया जब वह बाइक पर सवार होकर अपने कार्यालय जा रहा था। उलियिल के निवेद नाक के व्यक्ति को मट्टनूर के तालुक अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया।

हड़ताल समर्थकों ने मट्टनूर में केएसआरटीसी की एक बस पर पेट्रोल बम फेंका, इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 15 पीएफआई-एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, मट्टनूर के पास शिवपुरम में एक आरएसएस कार्यालय पर पेट्रोल बम हमला हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कन्नापुरम पुलिस ने यहां से दो पेट्रोल बम जब्त किए और कल्यास्सेरी एनएच से एक पीएफआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया।

हड़ताल समर्थकों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया और उन पर मिट्टी का तेल डालने में कामयाब रहे। इन पुलिसकर्मियों की पहचान बिनॉय और सनीश के रूप में हुई है। उन पर तब हमला किया गया जब उन्होंने आंदोलनकारियों को कन्नूर में पप्पिनिसेरी के पास मनकदावु चालिल में सड़कों को अवरुद्ध करने से रोकने की कोशिश की। कोल्लम जिले के पल्लीमुक्कू में दो बाइक सवार पीएफआई समर्थकों ने दो अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला किया।