Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मांगी DCGI की मंजूरी - Sabguru News
होम Business फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मांगी DCGI की मंजूरी

फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मांगी DCGI की मंजूरी

0
फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मांगी DCGI की मंजूरी

नई दिल्ली। ब्रिटेन और बहरीन में इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अमरीकी दवा कंपनी फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार फाइजर ने मंजूरी के लिए डीसीजीआई के समक्ष आवेदन पेश किया है हालांकि, डीसीजीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और न ही फाइजर ने इस जानकारी की पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने भी इस जानकारी की न ही पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है।

अगर भारत में फाइजर की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई की अनुमति मिल जाती है, तो यह ऐसा करने वाला दुनिया का तीसरा देश होगा। बहरीन ने गत शुक्रवार को घोषणा की थी कि उसने भी फाइजर के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

भारत में अब तक 96,44,222 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 94 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति यानी 91,00,792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1,40,182 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह देश में फिलहाल संक्रमण के 4,03,248 मामले ही सक्रिय हैं।

दो खुराक लेने के बाद ही प्रभावी होती है कोवैक्सीन : भारत बायोटेक