नागपुर। हिंदी फिल्म ‘कॉफी विद डी’ के निर्माता विनोद चिमनदास रमानी ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के अनुसार शहर के इतवारी इलाके के निवासी रमानी (44) कीर्ति अपार्टमेंट में रहते थे। वह मुख्य रुप से दवाइयों के व्यवसाय से जुड़े हुए थे।
पड़ोसियों द्वारा निर्माता के घर से दुर्गंध आने की शिकायत के बाद इस घटना का पता चला। पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलने के दो दिन पहले ही रमानी की मौत हो चुकी थी।
रमानी की खुदखुशी करने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके ऊपर काफी कर्जा चढ़ गया था जिसके कारण वह मानसिक रुप से काफी परेशान थे। उनका दवाईयों का व्यापार था और आमदनी भी अच्छी थी।
रमानी ने फिल्मों और अन्य व्यापारों में पैसा लगाया था जिसके लिए उन्होंने भारी भरकम रकम उधार ली थी। सूत्रों के अनुसार व्यापार में घाटे के कारण वह 20 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में विफल रहे थे और उन्हें साहूकारों को दो फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।