वॉशिंगटन। अमरीकी राज्य पेनसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में बुधवार की सुबह एक तीन मंजिला अपार्टमेंट की इमारत में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं।
फिलाडेल्फिया के फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर कहा कि उसके दमकलकर्मी स्थानीय समयानुसार सुबह 6:40 बजे नॉर्थ 23 स्ट्रीट के 800 ब्लॉक पर स्थित इमारत में पहुंचे। यहां इमारत की दूसरी मंजिल में भीषण आग लगी हुई थी, जिस पर काबू पाने में 50 मिनट का समय लगा।
फिलाडेल्फिया के फायर सर्विस डिपार्टमेंट के उपायुक्त क्रेग मर्फी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मारे गए 13 लोगों में से सात बच्चे थे। दमकलकर्मियों ने बताया कि दो लोग घायल हुए हैं और उनकी हालत गंभीर है।
मर्फी ने कहा कि यह यहां अब तक लगी भीषण आग की घटनाओं में से एक है। उन्होंने जानकारी दी कि इमारत में चार फायर डिटेक्टर थे, लेकिन हादसे के वक्त उनमें से किसी ने भी काम नहीं किया।
जांचकर्ता अभी भी आग की उत्पत्ति और कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, मर्फी ने चल रही जांच के ब्योरे के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।