मॉस्को। फिलीपींस के गुइमारस जलडमरूमध्य में रविवार को तीन मोटरबोट के पलटने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई।
फिलीपींस न्यूज़ एजेंसी (पीएनए) के अनुसार तीनों मोटरबोट शनिवार को मॉनसून की तेज हवाओं की वजह से लोइलो शहर के पास पलटने के बाद डूब गईं। शहर आपदा जोखिम में कमी और प्रबंधन कार्यालय प्रमुख डोना मगनो के अनुसार चे-चे मोटरबोट लोइलो छे से गुइमारस द्वीप की ओर जा रही थी जबकि केजिआह मोटरबोट इसके विपरीत दिशा में जा रही थी।
पीएनए ने बताया कि मोटरबोट पर 86 यात्री सवार थे जिनमें से 55 को बचा लिया गया जबकि 31 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है तथा पांच लोग अभी भी लापता हैं। राहत एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण एशिया मॉनसून के चलते भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के संकट से गुजर रहा है। ख़राब मौसम के चलते अब तक कई लोगों की मौत हो गई है और कई हज़ार लोग घायल हो गए हैं।