Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PHONE PE के बढ़ते खराब रिव्यु क्या सच में है फ्रॉड फ़ोन पे - Sabguru News
होम Business PHONE PE के बढ़ते खराब रिव्यु क्या सच में है फ्रॉड फ़ोन पे

PHONE PE के बढ़ते खराब रिव्यु क्या सच में है फ्रॉड फ़ोन पे

0
PHONE PE के बढ़ते खराब रिव्यु क्या सच में है फ्रॉड फ़ोन पे
phonepe bad review
phonepe bad review
phonepe bad review

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ऐसी ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में जिसने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच में जगह बना ली है और यदि बात करें कैशबैक की तो सबसे अधिक कैशबैक देने का वादा लेकर आने वाली यह एप्लीकेशन बहुत ही प्रसिद्ध हो चुकी है।

PHONE PE KE CASH BACK KA SACH

लेकिन इसके चलते कई ऐसे लोग भी हैं जोकि इस एप्लीकेशन से नाखुश हैं और यह सब हम आपको अपने तजुर्बे से नहीं बल्कि लोगों के दिए गए कमेंट द्वारा ही बता रहे हैं यदि बात करें इस ऐप की तो जी हां हम बात कर रहे हैं PHONE-PE की कई लोगों का मानना है कि PHONE-PE एप्लीकेशन काफी अच्छा कैशबैक देती है।

PHONE PE SE NARAZ USER

वही कई लोग इस एप्लीकेशन से नाखुश हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन ने उन्हें कैशबैक नहीं दिए या कैशबैक ना देने के ऐसे बहाने बनाए जो कि हैरान कर देने वाले थे जिसमें से एक सबसे बड़ा बहाना है जैसे कि किसी कमेंट द्वारा यह समझ आया किसके उपयोगकर्ता ने एप्लीकेशन से कोई ट्रांजैक्शन किया और इसके द्वारा उस यूजर को कैशबैक मिला लेकिन कैशबैक केवल वॉलेट में दिखा वह कैशबैक यूजर के किसी काम का नहीं रहा क्योंकि कैशबैक कूपन पर पेमेंट फेल्ड का एक मैसेज नजर आ रहा था।

PHONE PE CUSTOMER CARE BAD SERVICE

इसके चलते यूज़र ने फोन पर कस्टमर केयर पर बात करी और फिर कस्टमर केयर से काफी बुरा जवाब मिला और यह कहा गया कि आपने अपना कैशबैक वॉलेट डिसएबल किया हुआ है जब यूज़र ने पूछा कि मैंने ऐसा कब किया यह मुझे याद नहीं तो PHONE-PE कस्टमर केयर ने यूजर को जवाब दिया जब आपने केवाईसी करने की कोशिश करी थी तभी आपसे PHONE-PE वालेट डिसएबल हो गया तो उसने कहा कि हो सकता है कि ऐसा हो गया हो तो इसे अब एक्टिवेट कर दें लेकिन फोन पर कस्टमर केयर ने इसे साफ साफ मना कर दिया और कहा यदि एक बार आप अपना कैशबैक वॉलेट डिसएबल कर देते हैं तो यह दोबारा एक्टिव नहीं होता।

PHONE PE KA KHRAB JAWAB

तो यूज़र ने उनसे कहा की पहली चीज तो यह है कि मैंने यह कैशबैक वॉलेट डिसएबल नहीं किया और  मान लें अगर गलती से कर भी दिया तो यह एक्टिव क्यों नहीं हो सकता। क्या कोई यूजर कैश बैक के लिए मना करेगा ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन PHONE-PE एप्लीकेशन सपोर्ट ने इस बारे में किसी प्रकार से कोई मदद नहीं की और नाखुश होकर इसके बारे में काफी टिप्पणी कर दी जो कि हम आपको बता ही चुके हैं बाकी अधिक जानकारी के लिए आप कुछ और कमेंट भी नीचे देख सकते हैं और नीचे दिया हुआ है जिसके द्वारा एप्लीकेशन के कमेंट सेक्शन में डायरेक्ट जा सकते हैं और इसके बारे में जान सकते हैं।

Aakash Shukla : महा घटिया app है साला, इनलोगो को सही से अपने कस्टमर से बात करने का तरीका नहीं पता होता, हम अपनी समस्या बताते है, ये सब अपनी ही समस्या बता कर हमारी समस्या को भुला देते है, दोस्तो बहुत ही बकवास एप्प है। मेरा वायलेट 6 महीने से डिएक्टिवेट किए कमीनो ने।

फ़ोन पे के अन्य कमेंट

गूगल प्ले स्टोर के नियम व शर्ते हिंदी में :-

किसी ऐप्लिकेशन पर टिप्पणी करते समय कृपया इन नीतियों का पालन करें:

विषय पर बने रहें. टिप्पणियां उस ऐप्लिकेशन के बारे में होनी चाहिए जिसकी आप समीक्षा कर रहे हैं.
अपनी समीक्षा में गेम या संबद्ध कोड, ईमेल पते या लिंक शामिल न करें.
रेटिंग को बढ़ाने या उसे कम करने के उद्देश्य से जाली समीक्षाएं पोस्ट न करें.
अश्लील या अपशब्द वाली सामग्री पोस्ट न करें.
अपमानजनक या घृणास्पद या दूसरों को धमकाने या उनका उत्पीड़न करने वाली सामग्री पोस्ट न करें.
किसी व्यक्ति के नाम से काम न करें या किसी व्यक्ति या इकाई के साथ अपनी संबद्धता का गलत उल्लेख या फिर गलत ढंग से प्रस्तुत न करें.
अपनी या दूसरे लोगों की निजी और/या गोपनीय जानकारी पोस्ट न करें, जैसे कि कोई भौतिक पता या ड्राइवर की लाइसेंस संख्या या ऐसी कोई और जानकारी जिसे सार्वजनिक रूप से एक्सेस करने योग्य नहीं है.
हो सकता है कि आप इन दिशानिर्देशों और सलाहों का पालन करना चाहें:

उसे पढ़ने योग्य बनाए रखें, बड़े अक्षर और विराम चिह्न का अत्यधिक इस्तेमाल न करें.
स्पष्ट, महत्वपूर्ण और सही जानकारी पोस्ट करें.
सकारात्मक टिप्पणियां और कमियां दोनों शामिल करने की कोशिश करें.
दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखें; दूसरों पर हमला न करें.
उचित व्याकरण का इस्तेमाल करें और अपनी वर्तनी की जांच करें.
अपनी टिप्पणियां उपयोगी और जानकारी देने वाली बनाएं.