नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म फोनपे ने ग्राहकों को निवेश करने के लिए 7 नई म्यूचुअल फंड श्रेणियों की शुरुआत की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मई 2020 में लॉन्च किए गए सुपर फंड और जनवरी 2020 में लॉन्च किए गए लिक्विड फंड के साथ अब 23 करोड़ से अधिक पंजीकृत फोनपे उपयोगकर्ताओं, जिनके पास अब पूरी तरह से समाधान के लिए विकल्प चुनने का विकल्प है उनके लिए निवेश के व्यापक विकल्प उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर अब 9 श्रेणियां लार्ज कैप, मिड और स्माल कैप, डायवर्सिफाइड फंड, इंडेक्स फंड, हाइब्रिड – एग्रेसिव एंड डायनेमिक एसेट एलोकेशन, डेट, लिक्विड और टैक्स सेविंग फंड उपलब्घ है।
नई श्रेणियों के लॉन्च के साथ फोनपे का लक्ष्य उन निवेशकों के सपनों को पूरा करना है जो अपने जीवन के लक्ष्यों और निवेश शैली के अनुरूप अपने निवेश पोर्टफोलियो के निर्माण में अधिक नियंत्रण और लचीलापन चाहते हैं।