नई दिल्ली। छोटे व्यावसायिक वाहन बनाने वाली कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने 2 नए इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर लॉन्च करने की आज घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि इसमें यात्री सेग्मेंट में ऐप ई-सिटी एफएक्स मैक्स और कार्गो सेगमेंट में आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स मैक्स शामिल हैं। नए वाहनों को भारत में इटली के राजदूत विन्सेंजो डी लुका ने लॉन्च किया। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी और कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल और निर्यात के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख सुधांशु अग्रवाल भी उपस्थिति थे।
नई उत्पादों की पेशकश के साथ पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने इंडस्ट्री के मुख्य भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत आधारभूत ढांचे के निर्माण के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ना कंपनी ने सुनिश्चित किया।
अग्रवाल ने कहा कि नए वाहनों में पुराने वाहनों की तुलना में रोड ड्राइविंग रेंज में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यात्री वाहनों के लिए प्रति चार्ज 145 किलोमीटर और कार्गो वाहनों के लिए प्रति चार्ज 115 किलोमीटर की क्षमता है जिससे यात्री वाहनों के लिए 20 फीसदी और कार्गो वाहनों के लिए 19 फीसदी ग्रेडिंग बढ़ी है।
अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वारंटी-यात्री वाहनों के लिए 175,000 किलोमीटर और कार्गो वाहनों के लिए 150,000 किलोमीटर है। 50 पैसे प्रति किमी की संचालन लागत से नई रेंज सेग्मेंट में सबसे किफायती ढंग से वाहनों के संचालन की पेशकश करते हैं।
उन्होंने कहा कि पियाजियो इंडिया ने 2023 में 24 हजार से ज्यादा कार्गो और यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की कई प्रमुख कंपनियों जैसे सन मोबिलिटी, थ्री व्हील्स यूनाइटेड, जिंगो, सिटी लिंक, एमप्लस सोलर, मैजेन्टा मोबिलिटी, मूविंग और एमबीएसआइ के साथ समझौता किया है।
ऐप ई सिटी एफएक्स मैक्स की एक्स शोरूम कीमत 3,25,794 रुपए और ऐप ई-एक्सट्रा एफएक्स पीयू मैक्स की एक्स शोरूम कीमत 3,45,947 रुपये तथा ऐप ई-एक्सट्रा एफएक्स डब्ल्यूपी मैक्स की कीमत 3,43,458 रुपए है।
ग्रैफी ने कहा कि भारत में लाइट कार्गो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वाहनों में अग्रणी वाहन के रूप में हमें अपने पोर्टफोलियो में ऐप ई सिटी एफएक्स मैक्स और ऐप ई एक्सट्रा एफएक्स मैक्स को शामिल कर बेहद खुशी हो रही है। इंजीनियरों और आरएंडडी की हमारी टीम ने बेहतर रेंज, ग्रेड क्षमता और सामान ढोने की क्षमता के साथ नई ऐप एफएक्स मैक्स रेंज डिजाइन की है।
इसके साथ ही प्रतिस्पर्धी स्वामित्व की कुल लागत से कंपनी ग्राहकों को उनके खर्च किए गए रुपये का बेहतरीन मूल्य प्रदान कर रहा है। हमारा मानना है कि नई रेंज के वाहन कारोबारियों को उनके व्यापार में काफी मुनाफा दिलाएंगे। गतिशीलता के भविष्य पर निगाह रखते हुए पियाजियो के वाहन वैकल्पिक ईंधन को अपनाने के अपने मिशन में भारत को आगे बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी रखेंगे।