झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के पिलानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेपी चंदेलिया हाल ही में जयपुर में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इससे उनके रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल गत 22 जून को विधायक चंदेलिया पिलानी में आयोजित रक्तदान शिविर में नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा के साथ बिना मास्क लगाए रक्तदान शिविर में मौजूद रहे। उसी दिन उन्होंने जिला मुख्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत की।
प्रभारी मंत्री मीणा, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, प्रभारी सचिव समित शर्मा, कलेक्टर उमरदीन खान, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में भी विधायक चंदेलिया सरकारी कार्यक्रमों में बिना मास्क लगाए ही नजर आए थे।
सूत्रों के अनुसार किसी भी नेता या अधिकारी ने उनको मास्क लगाने बाबत टोकना उचित नहीं समझा। जिसके कारण अब काफी लोगों को कोरोना की जांच करवानी पड़ रही हैं। जिस पर सरकार के लाखों रुपए खर्च होंगे। नियमानुसार विधायक चंदेलिया ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में मास्क नहीं लगा कर सरकारी नियमों की अवहेलना की है, लिहाजा उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है।
इसी तरह अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी, पुत्र एवं निजी सहायक सहित कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह पंजाब में एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां से वह भरतपुर एवं कई जगह की यात्रा के बाद झुंझुनूं आकर सरकारी ड्यूटी करने लगे।
इसी दौरान एक जुलाई को उन्होंने जिला कलेक्टर के साथ सूचना केंद्र में आयोजित सरकारी प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में भी भाग लिया था। अपने कार्यालय में भी काम करते रहे थे। जब उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में उनके संपर्क में आए कई दर्जन लोगों की जांच करवाई गई है। इसी दौरान एडीएम ने अपने कार्यालय में भी कई लोगों से मुलाकात की थी। उनसे मिलने वालों की सूची बनाकर सबकी जांच करवाई जा रही है।