Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हजारों बोरी गेंहू का बारिश के पानी में खराबा, बीजेपी के नेताओं ने खोली पोल
होम Breaking हजारों बोरी गेंहू का बारिश के पानी में खराबा, बीजेपी के नेताओं ने खोली पोल

हजारों बोरी गेंहू का बारिश के पानी में खराबा, बीजेपी के नेताओं ने खोली पोल

0
हजारों बोरी गेंहू का बारिश के पानी में खराबा, बीजेपी के नेताओं ने खोली पोल

पिल्लूखेडा। हरियाणा में फूड सप्लाई और हफेड में गेंहू को जानबूझकर भिगोने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वजन बढाने के लिए बोरियों को कथित रूप से बारिश के पानी में भिगोया गया। इससे हजारों बोरी गेंहू खराब हो गया।

बीजेपी ओबीसी मोर्चा जींद के जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल पांचाल और जिला प्रचार सचिव राजबीर रोहिल्ला ने बताया कि पिल्लूखेडा में हुई बारिश के दौरान योजनाबद्ध तरीके से गेंहू माफियाओं ने अन्न से भरी बोरियों को भिगो दिया ताकि तुलाई के दौरान वजन बढा हुआ आए।

इन दोनों नेताओं ने मौके पर मीडिया को बुलाकर गेंहू भिगोने वालों की कारगुजारी का मुआयना कराया। वहां गेंहू भरी बोरियों पर लगे तिरपाल को कथित रूप से बारिश के दौरान हटाया जा रहा था। इन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक संरक्षण के चलते गेंहू माफिया फल फूल रहा है। देखिए वीडियों जिसमें कैसे भिगोई जा रहीं हैं गेंहू से भरी बोरियां।