नयी दिल्ली । राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम में स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ रही पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से पीड़ित राज्य की जनता ने उसे सजा दी है और अब नयी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी।
पायलट ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी को जनता ने उनके पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने की पहली सालगिरह पर एक तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा इसका फैसला विधायक दल और पार्टी नेतृत्व करेगा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।
इस बीच पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार बहुमत से बन रही है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन -ईवीएम पर अगर संदेह है तो उसमें संदेह को दूर किया जाना आवश्यक है। यह आयोग की जिम्मेदारी है।