सबगुरु न्यूज- सिरोही। उथमण टोल नाके पर सिरोही और शिवगंज तहसील समेत सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र के निजी वाहनों को टोल में रियायत मिलने के बाद अब पिंडवाड़ा की भाजपा भी चेत गई हैं।
पिंडवाड़ा पालिकाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पिंडवाड़ा तहसील के निजी वाहनों को मालेरा और सरूपगंज टोल नाके पर टोल में रियायत देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने चुनावी वायदे के अनुसार उथमण टोल नाके पर सिरोही विधानसभा क्षेत्र के निजी वाहनों को टोल में राहत देने के लिए आंदोलन किया था। इसके बाद टोल संचालक कम्पनी ने 1 रुपये के न्यूनतम टोल की राहत प्रदान की।
इसे देखते हुए पिंडवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सीमा भाटिया ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। इसमे उथमण टोल नाके पर प्रस्तावित राहत का हवाला देते हुए पिंडवाड़ा और आबूरोड तहसील के लोगों के निजी वाहनों से मालेरा और सरूपगंज टोल नाके पर 1 रुपये प्रतिदिन के टोल पर निजी वाहन से लेने की मांग की है। उन्होंने ये राहत नहीं देने पर 1 सितंबर को आंदोलन की चेतावनी दी है।