आबूरोड (सिरोही)। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील के आदिवासी बहुल उपलागढ़ पंचायत के राड़ा गांव में पहुंचे पिण्डवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया को आदिवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही ज्ञापन सौंपकर विकास कार्यों को गति देने की मांग उठाई।
राड़ा गांव के ग्रामीणों ने विधायक को बताया की राड़ा से मीण गांव तक बीच सड़क पर महज दो किलोमीटर सडक अधूरी हालत में छोड दिए जाने से अंबाजी तक जाने का रास्ता रुका पडा है। करीब 15 साल पहले वन विभाग की आपत्ति के बाद 2 किमी सडक का निर्माण अटका था, तब से हालत जस की तस है। इस सडक का निर्माण पूर्ण हो जाए तो राजस्थान से गुजरात के अंबाजी तक सीधे जाया जा सकेगा।
गांव के संग्रामा राम व पटेल बाबू भाई ने उन्हें बताया कि यहां एक मात्र शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय है, इसका भी भवन क्षतिग्रस्त अवस्था में है। छात्रों को बारिश के मौसम में खासी परेशानी झेलनी पडती है। गांव में विद्यालय भवन का नवनिर्माण हो जाने पर छात्र निर्बाध रूप से अध्ययन कर सकेंगे।