Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गुलाबी गेंद से हो सकती है टेस्ट सीरीज की शुरुआत - Sabguru News
होम Sports Cricket ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गुलाबी गेंद से हो सकती है टेस्ट सीरीज की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गुलाबी गेंद से हो सकती है टेस्ट सीरीज की शुरुआत

0
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गुलाबी गेंद से हो सकती है टेस्ट सीरीज की शुरुआत
Pink ball may start Test series between Australia and India
Pink ball may start Test series between Australia and India
Pink ball may start Test series between Australia and India

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस वर्ष के अंत में हाेने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुलाबी गेंद से एडिलेड में हो सकती है।

भारत का विदेशी जमीन पर गुलाबी से यह पहला डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा जो 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम स्वदेश में एक बार बंगलादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेल चुकी हैं।

इसके अलावा दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में 26-30 दिसंबर के बीच आयोजित होगा जबकि तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में सात से 11 जनवरी और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन में 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले गुलाबी गेंद से एडिलेड में ही एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। कोरोना वायरस के मामलों और सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए अभ्यास सत्र टीम के आपसी खिलाड़ियों के बीच ही होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 25-30 नवंबर के बीच एकदिवसीय और चार से आठ दिसंबर के बीच टी-20 सीरीज आयोजित करने की योजना बना चुका है लेकिन इसकी अंतिम स्वीकृति ऑस्ट्रेलिया की सरकार से मिलना बाकी है। भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 10 नवंबर को आइपीएल समाप्त होने के बाद यूएई से ही सीधा ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज को लेकर हालांकि सहमित जता दी है लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का फैसला अभी नहीं किया है क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया की राज्य सरकारों से अनुमति मिलने का इंतजार में है।