अजमेर। भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी संघ (भामसं से संबंद्ध) की अजमेर ईकाई के बैनर तले शुक्रवार को आंगनबाडी में व्याप्त सस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर महिला एवं विकास मंत्री अनिता भदेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि पीसांगन परियोजना में बीते 6 माह से गरम पोषाहार का भुगतान नहीं हो रहा। समूह की ओर से कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। अब बकाया भुगतान तत्काल कराया जाए। इसी तरह बेबी मिक्स पंजीरी का का भुगतान भी गत पांच माह से अटका है।
इस बारे में पूर्व में भी विभाग की मंत्री को संगठन ने मौखिक तथा लिखित रूप में अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा समस्या यथावत बनी हुई है। संगठन ने बकाया भुगतान शीघ्र कराने तथा इसके लिए दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रुकसाना, प्रेमकंवर समेत बडी संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।