Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पितृ पक्ष : पितरों को स्मरण का दिन आज से शुरू - Sabguru News
होम Headlines पितृ पक्ष : पितरों को स्मरण का दिन आज से शुरू

पितृ पक्ष : पितरों को स्मरण का दिन आज से शुरू

0
पितृ पक्ष : पितरों को स्मरण का दिन आज से शुरू

लखनऊ। हिंदू मान्यताओं के अनुसार पितरों को स्मरण करने का दिन पितृ पक्ष आज से शुरू हो गया है जो 17 सितम्बर तक चलेगा।

इस अवधि में पितरों को तर्पण, पिंड दान और श्राद्ध किया जाता है। भाद्रपद पूर्णिमा से अश्विन अमावस्या तक श्राद्ध पक्ष या पितृ पक्ष होता है। श्राद्ध पक्ष में जिस तिथि में पितरों का निधन हुआ हो, उसमें जल, काला तिल, जौ, कुश और फूलों से श्राद्ध किया जाता है। मान्यता है कि उस दिन गाय, कौआ, कुत्ता को ग्रास देने तथा ब्राहम्णों को भोजन कराने से पितृ का कर्ज उतरता है।

लेकिन इस साल कोरोना को लेकर हालात कुछ अलग हैं। पितृ पक्ष में ब्राहम्ण भोजन करने घर नहीं आएंगे ।उन्हें ऑनलाईन आमंत्रित किया जा रहा है। उन्हें पूजा और भोजन के बदले भुगतान भी ऑनलाईन ही करना होगा। श्राद्ध कर्म में शहर से गांव तक ब्राहम्णों को बुलाया जाता है लेकिन इस बार यह संभव नहीं है।

कुछ सालों से संस्कृत कालेज के छात्र छात्राओं को भी श्राद्ध कर्म के लिए बुलाया जाने लगा है लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी होस्टल खाली करा लिए गए हैं। किसी भी होस्टल में एक भी छात्र नहीं है।

ब्राहम्णों और पुरोहितों की मौजूदगी नहीं होने के कारण भोज किसे कराएं इसके लिए भी पंडितों की राय ली जा रही है। पंडित श्रीकांत शर्मा कहते हैं कि वृद्ध आश्रम, कुष्ट आश्रम तथा जरूरतमंदों को भोजन करा पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा सकती है।