नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री अंगाड़ी सुरेश चेन्नाबासप्पा ने शुक्रवार अपराह्न यहां रेल भवन में कार्यभार ग्रहण किया।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और बोर्ड के सदस्यों ने गोयल और अंगाड़ी का स्वागत किया। इस मौके पर रेल मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बीते पांच साल में रेलवे में यात्री सुविधाओं और ढांचागत के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं और अगले पांच साल में यात्री परिवहन और माल ढुलाई में और तेज़ गति से विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गाड़ियों की रफ्तार, स्टेशन के पुनर्विकास, यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं की नयी ऊंचाइयां हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि रेलवे की सभी लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया।