Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Piyush Goyal announce Provision of women empowerment 1330 crores - महिला सशक्तीकरण के लिए 1330 करोड़ रुपये का प्रावधान-पीयूष गोयल - Sabguru News
होम Delhi महिला सशक्तीकरण के लिए 1330 करोड़ रुपये का प्रावधान-पीयूष गोयल

महिला सशक्तीकरण के लिए 1330 करोड़ रुपये का प्रावधान-पीयूष गोयल

0
महिला सशक्तीकरण के लिए 1330 करोड़ रुपये का प्रावधान-पीयूष गोयल
Piyush Goyal announce Provision of women empowerment 1330 crores
Piyush Goyal announce Provision of women empowerment 1330 crores
Piyush Goyal announce Provision of women empowerment 1330 crores

नयी दिल्ली । सरकार ने महिलाओं को और सशक्त बनाने के वास्ते महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण मिशन के लिए बजट में 1330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अंतरिम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि बजट में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण मिशन के लिए 1330 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया गया है। इस मद में मिशन के लिए 2018-19 के संशोधित अनुमान की अपेक्षा 174 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।

गोयल ने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है और छह करोड़ कनेक्शन दिये जा चुके हैं तथा शेष कनेक्शन अगले वर्ष तक वितरित कर दिए जाएंगे। उज्ज्वला को महिलाओं के लिए अपनी सरकार का सफल और महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताते हुए कहा कि यह महिलाओं को घरों में लाभ देने वाला कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की 70 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी महिलाएं हैं, जिन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर और बिना प्रतिभूति के ऋण दिए जा रहे हैं। इसी तरह से मातृत्व अवकाश को 26 सप्ताह किया गया है तथा गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना जैसी योजनाओं से उन्हें वित्तीय मदद मिली है और उनका सशक्तीकरण हुआ है।