Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Piyush Goyal approves rapid transit train - Sabguru News
होम Tripura Agartala रैपिड ट्रांजिट ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी मंजूरी

रैपिड ट्रांजिट ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी मंजूरी

0
रैपिड ट्रांजिट ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी मंजूरी
Piyush Goyal and Angadi Suresh take charge of Railway Minister
Piyush Goyal approves rapid transit train
Piyush Goyal approves rapid transit train

अगरतला। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने त्रिपुरा में उत्तरी-दक्षिण शहरी इलाकों को जोड़ने के लिए रैपिड ट्रांजिट ट्रेन के संचालन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गोयल ने प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में रैपिड़ ट्रेन के संचालन के लिए चार जोड़ी डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू) की व्यवस्था की गई है। इससे रैपिड़ ट्रांजिट ट्रेन का सुगम संचालन आगामी एक सितंबर से हो सकेगा। रैपिड ट्रेन की सुविधा होने से क्षेत्रीय इलाकों के लोगों को आवाजाही में भी काफी सहूलियत होगी।

गोयल ने बुधवार को डेमू के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विप्लव देव को बताया कि उत्तरी रेलवे में तीन जोड़ी डेमू की व्यवस्था होने से रैपिड ट्रेन का संचालन किया जा सकेगा। रैपिड ट्रेन का प्रतिदिन संचालन अगरतला, बीलोनिया, सबरूम डेमूू से किया जाएगा।

अन्य चौथी डेमू के जरिये रैपिड ट्रेन का संचालन सबरुम से लेकर अमरतला के धर्मानगर तक किया जा सकेगा। एनएफआर द्वारा इसके संचालन के लिए सभी तकनीकी औपचारिकतायें पहले ही पूरी कर ली गई थीं, इसके लिये सिर्फ रेलवे मंत्रालय से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलना शेष था।

गोयल ने कहा कि त्रिपुरा राज्य में रैपिड ट्रांजिट ट्रेन की व्यवस्था किए जाने की मांग यहां के लोग दशकों से कर रहे हैं ताकि क्षेत्रीय इलाकों के बीच की दूरी घटने से स्थानीय लोगों को सहूलियत हो सके, साथ ही राज्य में पर्यटन और ‌व्यापार के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल सके।

देव ने कहा कि उन्होंने गत तीन दिन पूर्व ही गोयल को डेमू के लिए लगातार की जा रही मांग के बारे में याद दिलाया। गोयल ने दो दिन के भीतर ही इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर विकास के मोदी के संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है।