Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डेरेक ने आसन के साथ-साथ सदन और देश का अपमान किया : पीयूष गोयल - Sabguru News
होम Delhi डेरेक ने आसन के साथ-साथ सदन और देश का अपमान किया : पीयूष गोयल

डेरेक ने आसन के साथ-साथ सदन और देश का अपमान किया : पीयूष गोयल

0
डेरेक ने आसन के साथ-साथ सदन और देश का अपमान किया : पीयूष गोयल

नई दिल्ली। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन द्वारा आज सदन की रूल बुक को महासचिव की मेज पर फेंके जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे आसन और महासचिव के साथ साथ सदन तथा देश का अपमान करार दिया है।

मंगलवार को सदन में जब निर्वाचन विधि (संशोधन) विधयेक 2021 पारित कराया जा रहा था तो विपक्षी सदस्यों ने विधेयक में संशोधन के प्रस्ताव पर मतविभाजन की मांग की। आसन और विपक्षी सदस्यों के बीच इसे लेकर बहस भी हुई। विपक्षी सदस्यों ने इसे लेकर सदन में हंगामा किया।

उनकी मांग नहीं माने जाने से उत्तेजित ब्रायन ने रूल बुक महासचिव की मेज पर फेंक दी और सदन से बाहर चले गए। उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भी बहिर्गमन कर गए। इससे पहले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी सदन से बहिर्गमन किया।

सदन के नेता गोयल ने कहा कि डेरेक सदन में एक दल के नेता हैं और उन्होंने जिस तरह से रूल बुक को फेंका है वह आसन और महासचिव के साथ साथ सदन तथा देश का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि यह आचरण बहुत निंदनीय है और यह चिंता का विषय है कि वह आने वाली पीढियों को क्या संदेश देना चाहते हैं।

गोयल ने कहा कि पिछले सत्र में विपक्ष के अशोभनीय व्यवहार को सबने देखा था और ऐसा लग रहा था कि इस बार विपक्षी सदस्य कुछ मर्यादा में रहेंगे लेकिन आज जो हुआ उसकी अपेक्षा नहीं थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों और सदस्यों के बीच विरोध और मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस तरह से सदन की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाना उचित नहीं है।

इससे पहले संसद के पिछले सत्र में अनुचित आचरण और व्यवहार के कारण मौजूदा शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्रायन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संसद का मजाक बना रही है और उसे ध्वस्त कर रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि निर्वाचन विधि (संशाेधन) विधेयक 2021 भी जल्द वापस लिया जाएगा।

ब्रायन ने सदन में निर्वाचन विधि (संशोधन) विधयेक 2021 पारित कराने के दौरान महासचिव की टेबल पर रुल ‘बुक फेंक’ दी। उन्होंने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि सदन में सदस्य मत विभाजन की मांग कर रहे और उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है।

उपसभापति हरिवंश ने कहा कि उनकी मांग का निवारण हो चुका है और उन्हें बोलने की अनुमति नहीं है। इससे उत्तेजित ब्रायन ने ‘रुल बुक’ महासचिव की टेबल की ओर फेंकी और गुस्से से बाहर चले गए।

इसके बाद गोयल ने कहा कि ब्रायन सदन में एक दल के नेता हैं और उन्होंने जिस तरह से रूल बुक को फेंकी है वह आसन और महासचिव के साथ साथ सदन तथा देश का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि यह आचरण बहुत निंदनीय है और यह चिंता का विषय है कि वह आने वाली पीढियों को क्या संदेश देना चाहते हैं।]

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने फेंकी ‘रुल बुक’