प्रयागराज । केन्द्रीय रेल और काेयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में विकास के बढ़ते कदम को रोक पाना किसी के बस में नहीं है।
गोयल देश में निर्मित पहली स्वदेशी हाई स्पीड़, नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली पहली ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से प्रयागराज पहुंचने के बाद यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास यात्रा को कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं रोक सकता। विकास का जो संकल्प लिया गया है, वह कभी थमने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि कायर लाेग आतंकवादी हमला करते हैं। उनका निशाना पूरे देश की 130 करोड़ देशवासी है। वह हमलाकर हमारे भीतर डर पैदा करना चाहते हैं। वह भारत के विकास यात्रा को रोकना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। हम उनका दृढ़ता से मुकाबला करेंगे। उसी के प्रतीक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ सुबह दिल्ली से रवना होकर तीर्थराज प्रयाग शाम को पहुंची।
रेल मंत्री ने कहा कि प्रयागराज से होते हुए विश्व का जो सबसे पुराना और अपने आप में धर्मिक एवं आध्यात्मिक शहर बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस जायेगी। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे दिल्ली से चलकर दो बजे के करीब वाराणसी पहुंचेगी और शाम को तीन बजे का सफर शुरू करके प्रयागराज-कानपुर होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि अन्य गाडियां दिल्ली से वाराणसी की यात्रा 13 से 15 घंटे में तय करती है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी तक की यात्रा मात्र आठ घंटे में संभव हो सकेगा। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन वाराणसी से दिल्ली जायेगी।
गोयल ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए शीघ्र 30 टेंडर पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसका जो फीड बैक मिला है उससे प्रभावित होकर ऐसी और 100 ट्रेने चलायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि अगर 130 ट्रेनों के देश के अलग अलग हिस्सों में चलने से कोई भी हिस्सा इस अत्याधुनिक सुविधा से वंचित नहीं रहेगा और चहुंओर यात्रियों को सुगमता मिलेगी। इसके अलावा हम देश में बुलेट ट्रेन तैयार करके अन्य-अन्य इलाकों में भी लेकर आयेंगे। अभी बुलेट ट्रेन मुम्बई से अहमदाबाद चलती है। उन्होंने कहा कि सेमी हाईस्पीड ट्रेन एक प्रकार से ट्रेलर है।
उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों में तेज गति वाली कोई नयी ट्रेन शुरू करने का साहस नहीं किया गया। यह ट्रेन राजधानी से अधिक विशेषता रखने वाली है। उन्होंने कहा कि यदि इस ट्रेन को हम विदेश से खरीद कर लाते उससे आधे कीमत में इसे हमने देश में ही तैयार किया है। यह बड़ी उपलब्धी है। बड़े स्तर पर इसके निर्माण होने से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हजारों करोड़ रूपये के उद्योग से व्यापार बढेगा।
गोयल ने कहा कि आज ही हमने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित “मार्डन कोच फैक्ट्री” में भी रेल निर्माण के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश भी ऐसे आधुनिक रेल सेट बनाए, यह निर्णय भी आज लिया है। उन्होंने कहा कि मार्डन रेल कोर्च फैक्ट्री का काम 12-13 साल पहले शुरू हुआ था तब से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण तक वहां एक भी कोच तैयार नहीं हुआ। कपूरथला और चेन्नई से कोच बनकर आते थे और कुछ फटकर काम यहां होते थे।
उन्होंने बताया कि रायबरेली मार्डन कोच फैक्ट्री से पहला कोच अगस्त 2014 में बन कर निकला। उसके बाद वहां तेज गति से निर्माण शुरू हुआ। इस फैक्ट्री की क्षमता एक हजार कोच तैयार करने की है। पिछले वर्ष इस फैक्ट्री से 711 कोच तैयार हुए। उन्होने बताया कि जिस फैक्ट्री की क्षमता मात्र 1000 कोच तैयार करने की थी उसने वर्ष 2018-19 में 31 मार्च तक 1422 कोच तैयार कर दिखाया। यह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार के कार्य करने का ढंग।
गोयल ने कहा कि देश में रेलवे विस्तार के कार्य तेज गति से चल रहे हैं। पांच साल पहले जहां रेलवे में मात्र पांच हजार करोड का निवेश होता था वहीं अब डेढ़ लाख करोड़ निवेश करना का तय किया है। वर्षों से अनमैन की रेलवे क्रासिंग पर समस्या थी जिसे मोदी सरकार बनने के बाद मेन नेटवर्क पर यह समस्या समाप्त कर दिया गया।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा है कि जो उत्तर भारत और उत्तर पूर्वी भारत वर्षों से विकास से वंचित रहा है, वहां पर विकास की गति को बढाया जाए। वर्तमान सरकार में नई रेलवे लाइनाे को बिछाने की क्षमता आठ गुना अधिक हो गयी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के बीच जहां 13 किलोमीटर हर वर्ष नई रेलवे लाइनें बिछाई जाती थीं वहीं भाजपा सरकार में 102 किलोमीटर की लाइने हर वर्ष विछाई जा रही है।
रेलमंत्री ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार दोनो मिलकर एक डबल इंजन की तरह तेज गति से उत्तर प्रदेश के गांव गांव तक, हर किसान और गरीब के घर तक विकास को पहुंचाने का काम करेगी। इस अवसर पर इलाहाबाद के सांसद श्यामाचरण गुप्त ने रांची में किसी तेज गति से चलने वाली ट्रेन के ठहराव का रेलमंत्री से अनुरोध किया जिसका उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने समर्थन किया। श्री पीयूष गोयल ने ट्रेन नम्बर 12453 और 12454 दोनो गाडियों का शनिवार से ही रांची में ठहराव की घोषणा की।