नयी दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल व्यापार एवं डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जापान में 08 जून से शुरू हो रही जी-20 मंत्री स्तरीय बैठक में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह दो दिवसीय बैठक जापान के सुकुबा सिटी में हो रही है। सरकार ने गुरुवार को यहाँ जारी बयान में बताया कि गोयल इस बैठक में वैश्विक व्यापार की स्थिति, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) और डिजिटल व्यापार पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान गोयल इसमें भाग लेने वाले अन्य देशों के मंत्रियों के साथ वर्तमान अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं निवेश पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
इस मंत्री स्तरीय बैठक में डिजिटल अर्थव्यवस्था के संयुक्त सत्र में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और वाणिज्य मंत्री भाग ले रहे हैं। इसमें 50 से अधिक मंत्री शामिल हो रहे हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनने के बाद गोयल की यह पहली विदेश यात्रा है। वह जी-20 मंत्री स्तरीय बैठक के इतर दूसरे देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ ही जापान में आठ मंत्रिस्तरीय बैठकें हो रही हैं जिसमें व्यापार एवं डिजिटल अर्थव्यवस्था, कृषि मंत्रियों की बैठक, वित्त मंत्रियों एवं केन्द्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक, श्रम एवं रोजगार मंत्रियों के साथ ही पर्यटन मंत्रियों, विदेश मंत्रियों, स्वास्थ्य मंत्रियों और सतत विकास के लिए ऊर्जा एवं वैश्विक पर्यावरण पर मंत्री स्तरीय बैठकें हो रही हैं। जी-20 में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन और भारत सहित दुनिया के 19 प्रमुख देश और यूरोपीय संघ शामिल है।