बुकोबा। तंजानिया में पश्चिमोत्तर शहर बुकोबा में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा के हवाले से यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रेसिजन एयर कंपनी का विमान बुकोबा हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विक्टोरिया झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 39 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों सहित 43 लोग सवार थे, जिनमें से 26 लोगों को बचा लिया गया है।
सिटीजन अखबार के मुताबिक 19 मृतकों में चालक दल के सदस्य और यात्री शामिल हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि खराम मौसम के कारण दुर्घटना हुई।
द कोरिया में ट्रेन पटरी से उतरी, 30 यात्री घायल
दक्षिण कोरिया के मध्य सोल में एक ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 30 यात्री घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार रात 20:55 बजे हुई जब दक्षिण कोरिया के मुख्य ऑपरेटर कोरेल की ट्रेन 275 यात्रियों के साथ योंगदेंगपो स्टेशन पर आ रही थी। घटना में लगभग 30 यात्री घायल हो गए।