Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जबलपुर में लैडिंग के समय विमान का टायर फटने से रन-वे से उतरा - Sabguru News
होम Breaking जबलपुर में लैडिंग के समय विमान का टायर फटने से रन-वे से उतरा

जबलपुर में लैडिंग के समय विमान का टायर फटने से रन-वे से उतरा

0
जबलपुर में लैडिंग के समय विमान का टायर फटने से रन-वे से उतरा

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट में लैडिंग के समय टायर फटने के कारण विमान रन-वे से नीचे उतर गया। विमान में सवार सभी 59 यात्री तथा क्रू मेम्बर सुरक्षित है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर कुसुम दास के अनुसार एलांइस एयर का विमान दिल्ली से जबलपुर के लिए रवाना हुआ था। जबलपुर में लैडिंग करते समय विमान रेन-वे से नीचे उतर गया। विमान रेन-वे के समीप ही खडा हुआ है, जिसके कारण एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

इस घटना के कारण बैंगलूरु से आने वाली फलाई को होल्ड कर दिया गया है। विमान को हटाकर सुरक्षित स्थान में लेने जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें चार से पांच घंटे का समय लग सकता है। इस घटना में रन-वे के किनारे का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे रिपेयर किया जा रहा है।

एलांइस एयर के अनुसार विमान में 59 यात्री सवार थे। सभी यात्री व क्रू मेम्बर सुरक्षित है। विमान को जबलपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होना था। विमान का अगला टायर फट गया है और रेन-वे से उतरे के बाद वह जमीन में धंस गया है।

बताया गया कि डीजीसीए के नियम अनुसार घटना की जांच होगी तथा टैक्नीकल टीम दुर्घटनाग्रस्त विमान की जांच करेगी। टैक्नीकल टीम की जांच से ही दुर्घटना के वास्तविक कारण की पुष्टि होगी। पायलट की सूझबूझ के कारण बडा हादसा होने से टल गया। जबलपुर एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।