Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Planet named after classical singer Pandit Jasraj - Sabguru News
होम Delhi पंडित जसराज को मिला बड़ा सम्मान, एक छोटे ग्रह को दिया उनका नाम

पंडित जसराज को मिला बड़ा सम्मान, एक छोटे ग्रह को दिया उनका नाम

0
पंडित जसराज को मिला बड़ा सम्मान, एक छोटे ग्रह को दिया उनका नाम
Planet named after classical singer Pandit Jasraj
Planet named after classical singer Pandit Jasraj
Planet named after classical singer Pandit Jasraj

नई दिल्ली अशास्त्रीय संगीत के सुप्रसिद्ध गायक पंडित जसराज के नाम पर अंतरिक्ष के एक ग्रह का नाम रखा गया है। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के नासा वैज्ञानिकों ने महान शास्त्रीय गायक जसराज के नाम पर ग्रह का नाम रखा है। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन ने मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित एक छोटे से ग्रह का नाम ‘पंडित जसराज’ रखा है। पद्म विभूषण गायक यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं।

पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने इस सम्मान की जानकारी दी। उन्होंने बताया, आईएयू ने 23 सितंबर को एक उद्धरण के साथ इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। इस उद्धरण में कहा गया है, संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय गायन के पुरोधा हैं।

पूर्व में यह सम्मान पा चुके महान संगीतकार मोजार्ट, बीथोवन और टेनर लूसियानो पावरोत्ति के साथ अब भारतीय गायक का नाम भी जुड़ गया है। जसराज के नाम पर जिस ग्रह का नाम रखा गया है, उस ग्रह की खोज 13 साल पहले 11 नवंबर 2006 को की गई थी। इस माइनर प्लैनेट का नंबर 300128, जसराज की जन्मतिथि 28 जनवरी 1930 पर उलटे क्रम में रखा गया है।

नासा के मुताबिक ये ग्रह पंडित जसराज हमारे सौरमण्डल में गुरु और मंगल के बीच स्थित रहते हुए सूर्य की परिक्रमा कर रहा है। नासा और IAU ने 23 सितंबर को नामकरण की ये घोषणा की इतिहास में पंडित जसराज भारत के पहले संगीतकार हैं और दुनिया भर में चौथे संगीतकार हैं, जिनके नाम पर अंतरिक्ष में ग्रहों के नाम रखे गए हैं। उनसे पहले अब तक मोजार्ट, बीठोवेन और टेनर लुसीआनो पावारोत्ति के नाम पर ग्रहों के नामकरण किया गया है