Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : 21 पौधे लगाकर उनके सार-संभाल की जिम्मेदारी ली - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : 21 पौधे लगाकर उनके सार-संभाल की जिम्मेदारी ली

अजमेर : 21 पौधे लगाकर उनके सार-संभाल की जिम्मेदारी ली

0
अजमेर : 21 पौधे लगाकर उनके सार-संभाल की जिम्मेदारी ली

अजमेर। नगर निगम मनोनित पार्षद सुनीता चौहान के नेतृत्व में आदर्श नगर मैन गेट से लेकर जैन स्थानक तक बुधवार सुबह पौधारोपण कर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए। पौधों की नियमित सार-संभाल का जिम्मा अजमेर ऑनेस्टी ग्रुप ने लिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर बृजलता हाड़ा ने की।

पार्षद सुनीता चौहान ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जान गई। पर्याप्त पौधारोपण ना होने की वजह से पर्यावरण भी दूषित होता जा रहा है। वातावरण में आक्सीजन की उपलब्धता बढाने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आदश नगर मैन गेट पर करीब 21 पौधे मय ट्री गार्ड लगाकर उनके सार संभाल की ज्मिमेदारी अजमेर ऑनेस्ट्री ग्रुप को सौंपी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेयर बृजलता हाड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति को आने वाले समय व पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। नगर निगम की ओर से भी जगह-जगह पौधारोपण का कार्य चल रहा हैै।

पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अजमेर ऑनेस्टी ग्रुप के बैनर तले 21 दंपतियों स्वयं के स्तर पर पौधे लगाए व उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया। इन दंपतियों तथा पौधारोपण में सहभागी बने क्षेत्रवासियों का मेयर हाड़ा आभार जताया।

इस दौरान अजमेर ऑनेस्टी ग्रुप के संस्थापक ललित जैन, अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनीता चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश सांखला, सचिव राकेश मेघवाल, मंजू राजोरिया, महेश चौहान, आशा सांखला, राधा शर्मा, रेणु वर्मा, सीमा शर्मा, श्वेता जैन, विजय लक्ष्मी सिसोदिया, वन्दना अग्रवाल, जेपी गुर्जर, शरद अग्रवाल, मामराज सैन, महेन्द्र चौधरी, गोपाल यादव, इलियास खान, अंकुर त्यागी, कमल गौड़, अमरचंद, संजीव आत्रे, लोकेन्द शर्मा, रामबाबू बसीटा, एडवोकेट प्रदीप, हेमराज सिसोदिया, प्रवीण टांक, सुरेश टांक, शुभा जैन, धीरज वर्मा समेत बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।