अजमेर। पर्यावरण के प्रति गंभीरता तथा प्रकृति के सौन्दर्य को बढाने के लिए मानसूनी बारिश के मौसम में लायंस क्लब अजमेर शौर्या ने विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत गेगल पुलिस थाना परिसर, सेंटविल्फ्रेड लॉ कॉलेज, राजकीय प्राइमरी संस्कृत स्कूल औऱ बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।
अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बताया कि इन चारों जगह पर 50-50 छाया दार पौधों को स्कूली बच्चों तथा समस्त स्टाफ़ के सहयोग से लगाया गया। क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि बरसात की फुहारों के बीच कोटड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में भी 50 पौधे लगाए गए। सभी को पर्यावरण संरक्षण औऱ सुरक्षा की शपथ दिलाने के साथ पेड़ो की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर लॉ कॉलेज के प्रोफेसर कुसुम लता, अंजनी कुमार, मयंक टिंकर, विक्रम सोलंकी, दिनेश कुमार, सचिन, लायन प्रिया बंसल, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुनीता गोयल, लायन सुनीता गर्ग सहित आसपास के क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा।