अजमेर। नगर निगम में मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान एवं लायंस क्लब अजमेर शौर्य की ओर से 11 पौधे व 11 ट्री गार्ड पंचशील ए के जुबली हील गार्डन में लगाए गए।
यह जानकारी देते हुए क्लब सदस्य एवं पार्षद चौहान ने बताया कि इस मौके पर वातावरण में ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का आग्रह किया गया। सभी आहवान किया गया कि हर व्यक्ति व संस्था को एक-एक पेड़ जरूर लगाया चाहिए।
नगर निगम अजमेर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पौधे रोपने का अभियान छेडा हुआ है। अजमेर के हर नागरिक को इस अभियान ने सक्रिय भागीदारी निभानी होगी तभी यह प्रयास सफल होगा।
पंचशील ए ब्लाक के जुबली हील गार्डन में गुलमोहर, नीम, पीपड़ व जामुन के 11 पौधे व 11 ट्री गार्ड लगाए गए साथ ही पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी लायन क्लब अजमेर शौर्य को सौपा गई।
क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने गार्डन में पौधा रोपण में सहयोगी रहे समस्त क्षेेत्रवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान लायन रीना श्रीवास्तव, लायन प्रमिला, लायन नैना, लायन सुनीता, लायन माला, लायन मंजू बाला, लायन जागृति सहित महिला सदस्य मौजूद रहीं।