आबूरोड/निचलागढ़। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निचलागढ़ में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया।
पर्यावरण सुरक्षा तथा बारिश के मौसम में वनस्पति विस्तार के लिए प्रधानाचार्य एवं पीईईओ अमित सिंह वर्मा के निर्देशन में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस मौके पर पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों ने हर पौधे के पेड़ ने बन जाने तक सतत देखभाल का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वर्मा, व्याख्याता गणेश कुमार, पवन बेनीवाल, वरिष्ठ अध्यापक इंद्र लाल गर्ग, राधा किशन, अंजना मीणा, अध्यापक हरिराम, गिरधर बामणिया, ज्योतिष कुमार, बलराम खोड, शंकरलाल काबा, चेलाराम, इको क्लब प्रभारी भगाराम, मीणाछापर के प्रवीण पूरोहित, सोमेंद्र बामणिया, कामराफलीं के बाबूलाल भूरावत व भरत गर्ग, देवाराम, पादरफली के युवराज सिंह देवडा व नवा राम, निचलीबोर के सकराराम व मावाराम, वेराफली के भेराराम व सुरमा राम ने पौधारोपण किया।