Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
player auction, 14th edition of IPL, Chennai news, sports news, cricket news, ipl 2021
होम Breaking चेन्नई में 18 फरवरी को होगी IPL के 14वें संस्करण के लिए नीलामी

चेन्नई में 18 फरवरी को होगी IPL के 14वें संस्करण के लिए नीलामी

0
चेन्नई में 18 फरवरी को होगी IPL के 14वें संस्करण के लिए नीलामी

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के लिए नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह पुष्टि की।

बीसीसीआई ने गत 20 जनवरी को आठ फ्रैंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी और साथ ही बताया था कि किस टीम को नीलामी में कितने खिलाड़ी खरीदने हैं और उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कितना पर्स बचा है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ी रिटेन किए हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के पास टीम में 14 खिलाड़ी हैं। बेंगलूरु टीम ने डेनियल सैम्स और हर्षल पटेल की दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेडिंग की है।

किंग्स इलेवन पंजाब नीलामी में 53.20 करोड़ रुपए के सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी। बेंगलूरु के पास 35.90 करोड़ रुपए का पर्स बचा है। कोलकाता नाईट राइडर्स के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपए का पर्स बचा है। टीमों के पास बचे हुए खिलाड़ियों और पर्स की स्थिति इस प्रकार है :

चेन्नई सुपरकिंग्स
शेष पर्स: 22.9 करोड़ रुपए
शेष स्थान: 7 (1 विदेशी)

दिल्ली कैपिटल्स
शेष पर्स: 12.8 करोड़ रुपए
शेष स्थान: 6 (2 विदेशी)

कोलकाता नाईट राइडर्स
शेष पर्स: 10.75 करोड़ रुपए
शेष स्थान: 7 (1 विदेशी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु
शेष पर्स: 35.90 करोड़ रुपए
शेष स्थान: 13 (4 विदेशी)

राजस्थान रॉयल्स
शेष पर्स: 34.85 करोड़ रुपए
शेष स्थान: 8 (3 विदेशी)

मुंबई इंडियंस
शेष पर्सः 15.35 करोड़ रुपए
शेष स्थानः 7 (4 विदेशी)

किंग्स इलेवन पंजाब
शेष पर्सः 53.20 करोड़ रुपए
शेष स्थानः 9 (5 विदेशी)

सनराइजर्स हैदराबाद
शेष पर्स:10.75 करोड़ रुपए
शेष स्थान: 3 (1 विदेशी)