नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मोहम्मद माेहसिन के निलंबन को वापस लेने का फैसला किया है।
चुनाव आयोग ने ओडिशा के संबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर मोहसिन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश कर्नाटक सरकार को दिया। गौरतलब है कि कर्नाटक कैडर के आईएसएस मोहसिन को आयोग ने वापस कर्नाटक भेज दिया था।
आयोग ने मोहसिन को चुनाव संबंधी सभी कार्यों से भी तत्काल मुक्त करने का निर्देश भी दिया है। इस बीच केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने भी मोहसिन के निलंबन पर रोक लगा दी है।