झारग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है और अब उसकी हार करीब है।
मोदी ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के आम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने जोर दिया कि जो अपने शहीदों को याद भी नहीं रख सकते वे समाज का विकास नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आज दीदी 10 सीटों के आंकड़े तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। वह रोज ही मोदी को अपशब्द कह रही है। मैं यहां आया हूं और समूचा बंगाल भाजपा के साथ खड़ा है। हिंसा की घटनाओं के बावजूद मतदाता सभी चरणों में भाजपा को वोट देने के लिए अपने बूथ पर पहुंचे हैं।
उन्होंने बंगाल में चुनावी हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि चुनाव आयोग ने प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बलों की तैनाती की है, जिससे अब ममता के गुंडे लोगों को भाजपा को वोट देने से रोक नहींं पा रहे हैं। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या तृणमूल को दिया वोट सुरक्षा दे सकता है। क्या तृणमूल और दिल्ली में महामिलावटी सरकार देश को स्थिरता दे सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके अधिकारों को कोई छीन नहीं सकेगा। तृणमूल, माकपा और कांग्रेस की ओर से फैलायी जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि दीदी राज्य की जनता से वोट का अधिकार नहीं छीन सकती।
उन्होंने कहा कि स्पीडब्रेकर दीदी (ममता बनर्जी) फोनी चक्रवाती तूफान पर राजनीति करने की कोशिश कर रही हैं। मैंने चक्रवाती तूफान के संबंध में ममता दीदी से दो बार बात करने की कोशिश की लेकिन उनमें इतनी अकड़ है कि उन्होंने मुझसे बात करने से इन्कार कर दिया, मैंने फिर से प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन पर बात करने से इन्कार कर दिया।