Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm modi addresses public meeting in sikar-पाकिस्तान रो रो कर कह रहा है मोदी ने मारा : पीएम मोदी - Sabguru News
होम Breaking पाकिस्तान रो रो कर कह रहा है मोदी ने मारा : पीएम मोदी

पाकिस्तान रो रो कर कह रहा है मोदी ने मारा : पीएम मोदी

0
पाकिस्तान रो रो कर कह रहा है मोदी ने मारा : पीएम मोदी

सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर शहीदों का अपमान करने, वन रैंक वन पेंशन देने का दिखावा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दुनियाभर में पाकिस्तान रो रो कर कह रहा है कि मोदी ने मारा है, लेकिन कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर रही है।

मोदी ने आज यहां जनसभा में कहा कि कांग्रेस को शहीदों की कभी चिंता नहीं रही तथा शहीदों को राष्ट्रीय स्मारक भी इसलिए नहीं बनाया कि इंडिया गेट की शोभा खत्म हो जाएगी लेकिन हमने यह काम करके दिखाया क्योंकि इंडिया गेट की शोभा से ज्यादा शहादत का महत्व है। उन्होंने कहा कि जहां मलाई नहीं वहां कांग्रेस कभी गई नहीं। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस बयान का तीखा विरोध किया कि सेना में लोग रोटी के लिए भर्ती होते हैं।

उन्होंने शेखावाटी की माताओं से सवाल किया कि क्या उनका बेटा सेना में रोटी के लिए भर्ती होता है। उन्होंने कहा कि सेना में रोटी के लिए नहीं बल्कि गोली खाने के लिए नौजवान भर्ती होते हैं।

बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले तो कांग्रेस ने ऐसी किसी कार्रवाई को माना ही नहीं, फिर बाद में इसकी उपेक्षा की, लेकिन जब जनता मेरे साथ हो गई तो वह भी ‘मी टू मी टू’ कहने लगी। कांग्रेस ने छह बार सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कहने के साथ उसकी तारीखें भी गिनाईं, लेकिन यह न तो पाकिस्तान को और न ही देश के किसी भी नागरिक को पता चला। उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस ये कहने लगेगी कि हमने छह सौ बार सर्जिकल स्ट्राइक की है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब भी शासन में आती है, महंगाई साथ लाती है। उन्होंने कहा कि 70 के दशक में और 2014 से पहले महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी थी, लेकिन आज खाद्य पदार्थ, वस्त्र, जूते, औषधियां सस्ती मिल रही है। उन्होंने कहा कि करों में कमी करके कर्मचारियों, व्यापारियों को राहत दी गई तथा विकास की गति को दुगुना किया गया।

शिक्षा ऋण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ब्याज दर को 15 से 11 प्रतिशत करने पर 10 लाख रुपए तक का ऋण लेने वाले हर परिवार को सवा लाख रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शौचालय, गैस तथा मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया है तथा 2022 तक सभी को पक्का घर देने के साथ छोटे किसानों को पेंशन मिलेगी।

उन्होंने कांग्रेस पर समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्र्रेस समाज को बांटती रही, लेकिन हमने विषमताओं को दूर करने के लिये अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के साथ आर्थिक पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाया।