विशाखापत्तनम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे मेरा विरोध करने केे प्रयास में देश को कमजोर कर रहे हैं।
वह यहां प्रजा चैतन्य सभा नाम की एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को कई देशों ने अलग-थलग कर दिया लेकिन भारत में कुछ नेताओं ने पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि इन नेताओं की टिप्पणी पाकिस्तान की संसद में उठाई गई। इन टिप्पणियों के कारण सुरक्षाकर्मी हतोत्साहित हुए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने के प्रयासों में वे भारत का भी विरोध कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विविध विचारधारा के समर्थन वाले लोग दावा कर रहे हैं कि वे केंद्र में एक मजबूत सरकार बना सकते हैं लेकिन वे एक मजबूत सरकार नहीं बना सकते क्योंकि देश के लोगों ने पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत सरकार बना दी है।
प्रधानमंत्री ने चंद्रबाबू नायडू का नाम लिए बगैर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जो नेता अपने वादे से कई बार मुकरा हो वह अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र में भाजपा नीत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका (मोदी) विरोध करने के लिए उन्होंने (चंद्रबाबू) अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाया।