Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर प्रदेश में परिवारवादी राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का करारा हमला - Sabguru News
होम Breaking उत्तर प्रदेश में परिवारवादी राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का करारा हमला

उत्तर प्रदेश में परिवारवादी राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का करारा हमला

0
उत्तर प्रदेश में परिवारवादी राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का करारा हमला

कासगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लिए राजनीति में ‘परिवारवाद’ को सबसे घातक बताते हुए मतदाताओं को आगाह किया है कि इस चुनाव में परिवारवादी ताकतें प्रदेश में ‘माफियाराज’ को फिर से आबाद करने की फिराक में हैं।

मोदी ने राज्य में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एटा जनपद के कासगंज में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को परिवारवाद का पोषक बताकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राजनीति में परिवारवाद को संविधान के लिए भी सबसे बड़ा खतरा बताया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि परिवारवाद, संविधान के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है। डाॅ अंबेडकर चाहते तो अपने परिवार की एक अलग पार्टी बना सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे जानते थे कि परिवारवाद, युवा प्रतिभाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में समाज के सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिये एक साथ हुए कामों का हवाला देकर मतदाताओं आगाह भी किया कि अगर विकासवादी सरकार के बजाय परिवारवादियों की सरकार आ गई तो ‘माफियाराज’ कायम करने के लिए विकास योजनाएं रोक दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं। इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं। ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए निकला राशन का हर दाना उसके हकदार के पास जाता है। उत्तर प्रदेश में अब राशन मफिया नहीं है, इसलिए राशान सीधे गरीब के घर पहुंच जाता है।

उन्होंने कहा कि ये लोग स्वास्थ्य सेवा के नाम पर घोटाले करते थे। लेकिन योगी जी की सरकार ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछा दिया है। जो योगी सरकार में हो रहा है, वह हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने सपा अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कोरोना के टीके के बारे में भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे। लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के शुरु में राज्य में गुरुवार को हुए पहले चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष में वोट पड़ने की रिपोर्टों काे जनता का सकारात्मक रुख बताया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिस प्रकार से जनता ने भाजपा के लिए मतदान किया है, उसके जाे रुझान आये हैं उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है।

मोदी ने कहा कि परिवारवादियों के राज में उनके अपने ही इलाके में ही बिजली आती थी, सड़क बनती थी और उनके गुणगान करने वालों को ही नौकरी मिलती थी। उन्होंने कहा कि जहां अपराध और माफियाराज होता है वहां विकास संभव नहीं होता है, मुख्यमंत्री योगी जी ने इस माफियाराज को उत्तर प्रदेश से खत्म किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा का माहौल पिछले पांच साल में योगी सरकार ने बनाया है, गुंडों को खोज-खोज कर जेल भेजा है, अब जनता खुद तय करे कि माफिया गुंडों को जेल में भेजना चाहिये या महल में भेजना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया कि मतदाताओं को खुद तय करना है कि उन्हें परिवारवादी लोगों की सरकार चाहिये या प्रतिभाशाली लोग चाहिये।

उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को जाति के नाम पर बांटने का आरोप भी लगाया। मोदी ने कहा कि कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए। कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी साक्षात्कार आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटका हुआ है। ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गया है। इसलिए उन्होंने अभी से ही ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में ‘जन सुरक्षा’ का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों के माफिया राज में सबसे पहले जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। मोदी ने दलील दी, कल उप्र में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए, उसके विकास के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है।

प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को आगाह किया कि “आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है। इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है। ऐसे ही लोगों के लिए काका हाथरसी ने कहा है, मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार। ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार।

मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को साफ छवि वाला बेदाग नेता बताते हुए कहा कि आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी भ्रष्टाचार का कभी आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये उप्र के लोग अच्छे से जानते हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में सड़क बनाने और एक चौराहे का नामकरण करने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने इसका स्वागत करते हुये कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा। ये भारत की एकता है। मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।