नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी भारत के दौरे पर आये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शुक्रवार को महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
मोदी ने गुरुवार शाम ट्वीट कर कहा, ‘भारत में आपका स्वागत है। अापसी विचार विमर्श के लिए उत्साहित हूं और इससे भारत तथा रूस की मैत्री और प्रगाढ़ होगी। गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं की अनौपचारिक बैठक हुयी थी।
इस दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय और अहम वैश्विक मसलों पर भी चर्चा की जा सकती है। पुतिन की इस यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है और सभी की निगाहें पांच अरब डॉलर के उस समझौते पर है जिसमें रूस से उन्न्त वायु रक्षा प्रणाली-एस 400 ट्रिम्फ हासिल की जा सकती है।
पुतिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और भारत- रूस कारोबारी सम्मेलन को भी संबाेधित करेंगे। पिछले कुछ समय से भारत ने रूस के साथ अपने संबंधों को अधिक तबज्जो दी है। मोदी इस वर्ष मई में रूस के सोच्चि में श्री पुतिन के साथ एक अनौपचारिक सम्मेलन में हिस्सा लेने गये थे।
भारत और रूस के संबंध दशकों पुराने हैं और भारत के अधिकतर रक्षा उपकरण रूस अथवा पूर्व सोवियत संघ से ही हासिल किये गये हैं जिनमें परणाणुु पनडुब्बी आईएनएस चक्र और सुखाेई लड़ाकू विमान हैं। भारत के विभिन्न रक्षा उपकरणों के लिए जिन स्पेयर पार्ट्स की जरूरत होती है वे रूस से ही मंगवाये जाते है। दोनों देशों ने हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये थे जिसके चलते इनके संबंध और मजबूत हो रहे हैं।