Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi asks top officials to come out with five-year plan for each ministry-सभी मंत्रालय लोगों का जीवन बेहतर करने पर ध्यान दें : मोदी - Sabguru News
होम Delhi सभी मंत्रालय लोगों का जीवन बेहतर करने पर ध्यान दें : मोदी

सभी मंत्रालय लोगों का जीवन बेहतर करने पर ध्यान दें : मोदी

0
सभी मंत्रालय लोगों का जीवन बेहतर करने पर ध्यान दें : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल में हुए आम चुनावों में सत्ता के पक्ष में जो जनादेश आया है उसका श्रेय पिछले पांच वर्षों के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले, योजनाओं को लागू कराने वालों और जमीनी स्तर पर श्रेष्ठ परिणाम देने वालों अधिकारियों की पूरी टीम को जाता है।

मोदी ने कहा कि हाल में हुए आम चुनावों के परिणाम यथास्थिति को बदलने और अपने लिए बेहतर जीवन की तलाश करने की लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अब सभी मंत्रालयों को लोगों की जीवन बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

मोदी ने सोमवार को लोक कल्याण मार्ग पर केंद्र सरकार के सभी सचिवों के साथ बैठक में कहा कि लोगों की भारी उम्मीदों को चुनौती के रूप में नहीं बल्कि एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं ने अगले पांच वर्षों के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब यह हमारे लिए एक अवसर है। लोगों की भारी उम्मीदों को चुनौती के रूप में नहीं बल्कि एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। इस बार का जनादेश यथास्थिति को बदलने और अपने लिए बेहतर जीवन की तलाश करने की लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने जनसांख्यिकीय लाभांश पर बात करते हुए कहा कि इसका कुशलता से उपयोग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत काे पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को बनाने में केंद्र सरकार के प्रत्येक विभाग और राज्य के प्रत्येक जिले की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ओर पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के महत्व और इस दिशा में ठोस प्रगति करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस’ में भारत की प्रगति छोटे व्यवसायाें और उद्यमियों को मिलने वाली अधिक सुविधा के रूप में दिखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रत्येक मंत्रालय को लोगों के जीवन को आसान करने पर केंद्रित होना चाहिए। जल, मछली पालन और पशुपालन भी सरकार के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने देखा है कि देश को आगे ले जाने के लिए सचिवों के पास दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस टीम पर गर्व है।