नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वकीलों के माध्यम से अयोध्या मामले में अदालती प्रक्रिया में बाधा डालकर फैसले में देरी कराने का आरोप लगाया है।
मोदी ने यहाँ रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा “कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या विषय का हल आये।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग लाने का भी प्रयास किया था ताकि इस मामले में फैसले में देरी हो। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा “आपको कांग्रेस का यह रवैया भूलना नहीं है और किसी को भूलने भी नहीं देना है।”