नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतातांत्रिक गठबंधन के विरुद्ध मोर्चाबंदी करने में लगी विपक्षी पार्टियों पर मंगलवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि देश की बदहाली तथा भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की राजनीति के लिए जिम्मेदार कुछ लोग आम चुनाव से पहले अब अपनी दुकान खोल कर बैठ गए हैं और वे जनता में भ्रम फैलाते हैं।
मोदी ने यह भी कहा देश की जनता 2024 में एक बार फिर उनकी (राजग की) सरकार को वापस लाने का मन बना चुकी है। प्रधानमंत्री सुबह पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस और 25 अन्य दलों ने बेंगलूरु में दो दिन की बैठक के बाद आज शाम ‘इंडिया’(इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) नाम से एक नया गठबंधन बनाने की घोषणा की है और ये पार्टियां इसके लिए एक समन्वय समिति गठित करने वाली हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह पोर्टब्लेयर में आयोजित कार्यक्रम को दिल्ली से आन लाइन संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के लोग 2024 चुनाव में फिर एक बार हमारी सरकार वापस लाने का मन बना चुके हैं, निर्णय ले चुके हैं। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं।
मोदी ने बेंगलूरु में विपक्ष की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि… गाना कोई और गाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है। लेबल किसी और का लगाया गया है, जबकि प्रॉडक्ट कुछ और ही है। इनकी दुकान की यही सच्चाई है। इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है। एक तो ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं। और दूसरा, ये लोग असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं।
मोदी ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए अवधि भाषा की एक कविता की ये पंक्तियां सुनाईं, गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है, माल कुछ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौबीस के लिए छब्बीस होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है।
उन्होंने जनता को भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्षी नेताओं की बातों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जब देश की कोई एजेंसी इन पर कार्रवाई करती है, तो इनका टेप रिकॉर्डर शुरू हो जाता है- कुछ हुआ ही नहीं…सब साजिश है, हमें फंसाया जा रहा है। आप तमिलनाडु में देखिए, भ्रष्टाचार के, घोटाले के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इनके कुनबे के सारे दलों ने पहले ही सबको क्लीन चिट दे दी है। इसलिए इन लोगों को पहचाने रहिए साथियों, इनको जान लीजिए। इन लोगों से सतर्क रहिए भाई-बहनों।
मोदी ने कहा कि हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है। लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ हमेशा भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया। मोदी ने इसी संदर्भ में फिल्मी गीत एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग का उल्लेख भी किया और कहा कि आप देखिए, ये लोग कितने चेहरे लगाकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब ये लोग कैमरे के सामने एक फ्रेम में आ जाते हैं, तो पूरा फ्रेम देख करके देशवासी यही बोलता है- लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए देश की जनता कह रही है कि यह तो ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’ हो रहा है, ये लोग गा कुछ और रहे हैं, हाल कुछ और है। इन्होंने लेबल कुछ और लगाया हुआ है, माल कुछ और है।..इसलिए 20 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की गारंटी देने वाले ये लोग बड़े प्रेम से, बड़ी आत्मीयता से आपस में मिल रहे हैं।
मोदी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार की इस दुकान में जुटे ये सभी परिवारवाद के कट्टर समर्थक हैं।…ये लोग देश के लोकतंत्र को, देश के संविधान को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। इनके लिए मैं यही कहना चाहूंगा…नफरत है, घोटाले हैं। तुष्टिकरण है, मन काले हैं।
मोदी ने कहा कि युवा शक्ति हमारे देश में पहले भी थी, लेकिन इन परिवारवादी पार्टियों ने कभी देश के सामान्य युवा की शक्ति के साथ न्याय नहीं किया। आज देश में आजकल आप देखते हैं कि देश में स्टार्ट अप्स बढ़ रहे हैं, हमारे युवा बड़ी संख्या में पेटेंट करा रहे हैं, ट्रेडमार्क रजिस्टर करा रहे हैं, स्पोर्ट्स की दुनिया में मेरे देश के नौजवान छाए हुए हैं, बेटियां कमाल कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जब किसी एक राज्य में इनमें से किसी दल के कुशासन की पोल खुलती है, तो दूसरे राज्यों के ये लोग फौरन उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा का भी उल्लेख किया और कहा कि वहां सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है। इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है।
कांग्रेस के, लेफ्ट के अपने कार्यकर्ता वहां खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं ने अपने स्वार्थ में, अपने कार्यकर्ताओं को भी मरने के लिए छोड़ दिया है।राजस्थान में बेटियों से अत्याचार हो या परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हों, इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता।
मोदी ने कहा कि इन लोगों की साजिशों के बीच, हमें देश के विकास के लिए खुद को समर्पित रखना है। उन्होंने अंडमान नीकोबार की भौगोलिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में अनेक द्वीपों ने और समुद्र किनारे बसे छोटे देशों ने चुनौतियों के बीच अभूतपूर्व प्रगति की है। उनके लिए सब कुछ सरल नहीं था, लेकिन उन देशों ने दिखाया है, जब विकास आता है, तो हर प्रकार के समाधान लेकर आता है।
मोदी ने विश्वास जताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हो रहे विकास के काम, इस पूरे क्षेत्र को और सशक्त करेंगे। कनेक्टिविटी की ये नई सुविधा, वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नया टर्मिनल सबके लिए लाभकारी हो। कार्यक्रम में अंडमान-निकोबार द्वीप के उपराज्यपाल डीके जोशी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री वीके सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय लोग शामिल थे।