Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm modi calls Congress' answer to every difficult question has been happened so happened - कांग्रेस के पास हर मुश्किल सवाल का जवाब एक ही 'हुआ तो हुआ': PM मोदी - Sabguru News
होम Headlines कांग्रेस के पास हर मुश्किल सवाल का जवाब एक ही ‘हुआ तो हुआ’: PM मोदी

कांग्रेस के पास हर मुश्किल सवाल का जवाब एक ही ‘हुआ तो हुआ’: PM मोदी

0
कांग्रेस के पास हर मुश्किल सवाल का जवाब एक ही ‘हुआ तो हुआ’: PM मोदी
pm modi calls Congress' answer to every difficult question has been happened so happened
pm modi calls Congress' answer to every difficult question has been happened so happened
pm modi calls Congress’ answer to every difficult question has been happened so happened

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन मध्यप्रदेश में अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के हालिया बयान ‘हुआ तो हुआ’ को लेकर पार्टी पर हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास हर मुश्किल सवाल का बस ये ही जवाब है।

मोदी रतलाम संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जीएस डामोर के समर्थन में यहां आयोजित चुनावी सभा काे संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रतलाम निवासी शहीद लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह काे याद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दिनों आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग को बुझाने के दौरान अपनी जान गंवा दी।

इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ यहां के सपूत ने देश के लिए अपनी जान गंवा दी और दूसरी तरफ कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं और सवाल उठने पर निर्लज्जता से कहते हैं कि हुआ तो हुआ।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बोफोर्स, पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर, भोपाल गैस त्रासदी, कॉमनवेल्थ, 2जी और कोयला घोटाले पर भी सिर्फ यही जवाब है कि हुआ तो हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इस विचारधारा के जवाब में अब देश कह रहा है कि अब बहुत हुआ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भाईभतीजवाद, वंशवाद, जातिवाद, गरीबों के साथ भद्दा मजाक और आतंकवाद अब बहुत हुआ। कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि नामदार के भाषण की शुरुआत असंसदीय शब्दों से होती है। उन्होंने सवाल किया कि देश गालीभक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से।