अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोरोना महामारी को लेकर अपने सुपरिचितों से व्यक्तिगत टेलीफोन कर उनके शहर, परिवार और स्वयं की कुशलक्षेम पूछने के साथ साथ पूरा फीडबैक ले रहे हैं।
ऐसा ही एक टेलीफोन मंगलवार सुबह 10 बजे अजमेर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य धर्मेश जैन के पास आया जिसमें मोदी ने जैन से व्यक्तिगत बातचीत कर कोरोना को लेकर हालचाल जाना और परिवार सहित स्वयं उनकी कुशलक्षेम पूछी।
अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष रहे धर्मेश जैन ने बताया कि मोदी ने बहुत ही आत्मीयता के साथ पूछा कि धर्मेश जी आप कैसे है। कोरोना को लेकर शहर की क्या स्थिति है। जैन ने मोदी को बताया कि मेरे परिवार के द्वारा कोरोना नियमों का पहले दिन से पालन हो रहा है और लॉकडाउन की गाइडलाइन के अनुसार जिला एवं पुलिस प्रशासन भी पूरे जिले में अच्छे से पालना करा रहा है।
उल्लेखनीय है कि धर्मेश जैन का संघ कार्यकर्ता के नाते मोदी के साथ वर्ष 2000 से ही नैकट्य रहा है। मोदी जब वर्ष 2000 में अजमेर आए थे तो धर्मेश जैन की कार में ही सहभागी बने थे।